♦Laharnews.com Desk♦
रिकार्डतोड़ बारिश की वजह से देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा देश हलकान है। दिल्ली में बारिश का पानी सड़कों, घरों यहां तक कि एयरपोर्ट में भी भरने लगा है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के भीतर पानी भर गया है। पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट में टैक्सी से आने वाले यात्रियों को अंदर तक आने में जलभराव के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।
दिल्ली में भारी बारिश के कारण चार डोमेस्टिक फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का कहना है कि अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट कॉरिडोर में पानी भर गया था, जिस कारण ये फैसला लेना पड़ा।
दिल्ली का इंदिरा गांधा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट तालाब का शक्ल अख्तियार कर चुका है। सुबह से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के साथ उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। उत्तराखंड से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं। झारखंड में भी अलग-अलग हिस्से में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से यहां बारिश हो रही है।
भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट बना तालाब, झारखंड के लोग भी हलकान, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड







Who's Online : 0