♦Laharnews.com Correspondent♦
सरायकेला (झारखंड) : चौका-काड्रा सड़क मार्ग के घाटदुलमी घाटी के पास हुई वाहन दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हैं। दोनों जख्मी लोगों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक तिरुलडीह निवासी है, जबकि दूसरे मृतक का नाम समीर अंसारी है। वह कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष शमीम अंसारी का पुत्र है। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार को विपरीत दिशा से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त लिया है।
बस की चपेट में आने से कार सवार दो लोगों की मौत,दो जख्मी, मृतकों में एक कांग्रेस नेता का है पुत्र







Who's Online : 0