देश को दहलाने की आतंकियों की योजना विफल हो गयी है। इसके साथ ही आतंकियों के एक बड़े मॉडयूल का पर्दाफाश किया गया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल,यूपी और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर वापस भारत लौटे हैं। इन आतंकियों के पास से विस्फोटक व हथियारों की बरामदगी की गयी है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया गया कि गिरफ्तार आतंकियों के नाम जीशान, जान मोहम्मद अली, मोहम्मद अबू बकर, ओसामा, मोहम्मद आमीर जावेद और मूलचंद उर्फ लाला है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह कई राज्यों में एक साथ रेड करके इन सभी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें पहले एक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया उससे पूछताछ के बाद तीन को यूपी से और 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इनमें दो को 15 दिनों के लिए आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा गया था। ये फ़्लाईट से मस्कट गए और वहां से बोट से पाकिस्तान गए थे। ट्रेनिंग के बाद इन्हें वापस भारत भेज दिया गया। इनकी योजना नवरात्र के दौरान यूपी, दिल्ली , महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में ब्लास्ट करने की थी। पाकिस्तान में रह रहे अंडर वर्ल्ड दाऊद के भाई अनीस को इन्हें भारत मे हथियार व गोला बारूद मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनके साथ पाकिस्तान में 15 बांग्लादेशी ने भी ट्रेनिंग ली थी। उन्हें भी इन्हीं के साथ भारत भेज दिया गया था। पुलिस इन आतंकियों से कड़ी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड से जुड़े आतंकी मॉडयूल का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार






Who's Online : 0