♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा पेयजल स्वच्छता विभाग के बड़ाबाबू त्रिलोचन प्रसाद को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने उसे कार्यालय से रिश्वत लेते पकड़ा। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार उड़सुग्गी में पानी टावर की योजना में भुगतान को लेकर ले रहा था वह शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था।
रिश्वत लेते बड़ाबाबू गिरफ्तार






Who's Online : 0