♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन ,कला संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में करम पर्व पर संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। शुरूआत में डा. शरण उरांव एवं डा. राम प्रसाद ने करम के महत्व पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक आयोजन में गुंजल इकिर मुंडा (मुंडारी नृत्य), श्रीमती बिरसमनी उरांव (उरांव नृत्य) , सुश्री हरनी कुमारी (पंचपरगणिया नृत्य), नरेश कुमार महतो (कुरमाली करम नृत्य), लक्ष्मीनाथ महतो (नागपुरी नृत्य), श्रीमती जुलियानी कोड़ा (हो नृत्य ), श्रीमती कापरा सोरेन संथाली (करमा नृत्य) और राजेश बड़ाइक (नागपुरी नृत्य) द्वारा करम गीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी।मंच संचालन डा. अभिषेक पाण्डेय द्वारा किया गया ।
सभी प्रस्तुतियों को सांस्कृतिक निदेशालय के सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऑनलाइन प्रसारित किया गया।