♦Laharnews.com Correspondent♦
रामगढ़ (झारखंड) : रांची-पटना रोड में रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड इलाके में तेज रफ्तार कार आज कुजू फोरलेन के पास रोड डिवाइडर से टकरा गयी। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि तीन लोग जख्मी हो गये। बताया जाता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार से चालक का नियंत्रण खत्म हो चुका था।
तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन जख्मी
