रांची वीमेंस कॉलेज की ओर से अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार, वक्ताओं ने कोरोना वायरस के बारे में दी जानकारी

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची : रांची वीमेंस कॉलेज के जीवविज्ञान और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय 13, 14 एवं 15 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय वेब व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता डॉ अजित भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिसिन विभाग बोस्टन यूनिवर्सिटी, USA) ने Basic Biology to precision medicine- The translation just got a new meaning पर प्रकाश डालते हुए DNA regulation में Topoisomerase Enzyme की उपयोगिता एवं DNA Strand के Signaling, repair एवं कैंसर से सम्बन्ध के बारे में अवगत कराया| प्रो० शर्मिष्ठा बनर्जी ने Mycobacterium tuberculosis के विस्तार लक्षण एवं निदान के बारे में बताया | डॉ इस्रारुल हक अंसारी ने Vaccines-Safety Effectiveness and their regulations पर प्रकाश डाला एवं कोरोना वायरस के रेप्लिकेसन, ग्रौथ एवं वैक्सीन के उत्पादन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी | प्राचार्या डॉ शम्शुन नेहार , प्रो इंचार्ज डॉ आभा प्रसाद, वेब लेक्चर सीरीज कोऑर्डिनेटर डॉ कुमारी स्वर्णिम, डॉ शालिनी मेहता एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की शिक्षिकाएं ने वेब व्याख्यान के सफल क्रियान्वन में अपना योगदान दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *