जयंती : वक्ताओं ने कहा- शहीद देवेंद्र मांझी की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता

♦Laharnews.com Correspondent♦

  रांची : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा एवं अमर शहीद देवेंद्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रांची के डोरंडा स्थित शहीद देवेंद्र मांझी चौक पर उनकी जयंती मनायी गयी। इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू महतो ने कहा, कोल्हान इलाके में शहीद मांझी के आंदोलन को भुलाया नहीं सा सकता है। शहीद देवेंद्र मांझी के नेतृत्व में हजरों लोग 20-20 किलोमीटर तक पारंपारिक हथियारों के साथ प्रदर्शन करते थे।
डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, झारखंड आंदोलन के नेतृत्वकर्ता के तौर पर शहीद देवेंद्र मांझी हमेशा याद किये जाएंगे। ा आजम अहमद ने कहा, शहीद देवेंद्र मांझी हर दिल अजीज थे, और उनके कुर्बानियों को सदा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के उपाध्यक्ष जामताड़ा प्रभारी सर्जन हांसदा ने कहा कि शहीद देवेंद्र मांझी के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हांसदा ने आगे कहा कि शहीद देवेंद्र मांझी के सपनों को साकार करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
शहीद देवेंद्र मांझी फाउंडेशन के सचिव प्रवीण केरकेट्टा ने कहा शहीदों को किसी कीमत में भुलाया नहीं जा सकता है।और शहीद देवेंद्र मांझी के बताए रास्ते में चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में कुमुद वर्मा, गोपाल महतो,नवनीत कच्छप, हाजी इसराइल खालिद, माजिद हाजी मजहर,विनीता खलखो रानी कच्छप, सरोजिनी कच्छप,राजेश महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *