रांची : झारखंड सरकार द्वारा रामनवमी की छुट्टी अब चार अप्रैल की जगह पांच अप्रैल को घोषित की गयी है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सरकार के अवर सचिव सुनीत कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विभिन्न स्त्रोतों से सूचना मिली है कि राज्य में रामनवमी चार अप्रैल की जगह पांच को मनाया जाएगा। इसी को देखते हुए रामनवमी अवकाश एनआई एक्ट के तहत चार अप्रैल की जगह अब पांच अप्रैल को होगा।