नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को भारत दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाने वाला देश बन गया है। एक दिन में सर्वाधिक कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड अभी तक चीन के नाम था। भारत में उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए शुक्रवार को सवा दो करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। इससे पहले चीन ने 28 जून को एक दिन में सर्वाधिक कोरोना टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन चीन में 2 करोड़ 24 लाख 20 हजार टीके लगाए गए थे। भारत ने शुक्रवार को उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इस मामले में नया विश्व कीर्तिमान बनाया। यदि राज्यों के लिहाज से बात की जाए तो आज कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में सर्वाधिक टीके लगाए गए. कर्नाटक में सर्वाधिक 26 लाख 92 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना कोरोना टीकाकरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड






Who's Online : 0