♦Laharnews.com Correspondent♦
चाईबासा (झारखंड) : झारखंड के चाईबासा में टोकलो थाना क्षेत्र के भारीनिया चौक पर माओवादियों ने शुक्रवार रात को दहशत फैलाने की कोशिश की। इसी कड़ी में वहां दीवारों पर नक्सली पोस्टर साटे गये । इससे पहले भी वहां इस तरह की हरकत की गयी है। बहरहाल नक्सली पोस्टर देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तत्काल पुलिस वहां पहुंची। और नक्सलियों के पोस्टर को वहां से हटाया। अब पुलिस तफ्तीश कर रही है कि किन लोगों ने इलाके में पोस्टरबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
चाईबासा : नक्सलियों की की पोस्टरबाजी, पुलिस कर रही है तफ्तीश








Who's Online : 0