♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : करम डाल विर्जन के दौरान झारखंड के लातेहार जिले में तालाब में डूबने से 7 लड़कियों की हुई मौत पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ’लातेहार, झारखंड में करम डाली विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में कई बच्चियों की मृत्यु का समाचार सुनकर बेहद व्यथित हूं। दुःख की इस घड़ी में, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
पीएम मोदी ने जताया घटना पर शोक
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘झारखंड के लातेहार जिले में डूबने से लड़कियों की मौत से स्तब्ध हूं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’
उपायुक्त अबू इमरान के मुताबिक
लातेहार के उपायुक्त अबू इमरान के मुताबिक शनिवार को बुकरू गांव की 10 लड़कियों की टोली करमा डाली को लेकर रेलवे लाइन के पास बने तालाब में विसर्जन करने गई थीं। विसर्जन के दौरान अचानक दो लड़कियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी। उन्हें बचाने के लिए बाकी पांच लड़कियां भी पानी में उतर गईं लेकिन तैराकी न आने की वजह से वे सातों लड़कियां डूब गईं।
उन्होंने बताया कि किनारे खड़ी तीन लड़कियों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब में उतरकर लड़कियों को बाहर निकाला। तब तक 4 लड़कियों की मौत हो चुकी थी. वहीं 3 लड़कियों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई।
घटना की जांच का आदेश
मृत लड़कियों की पहचान, रेखा कुमारी (18), रीना कुमारी (16), लक्ष्मी कुमारी (12 वर्ष) तीनों सगी बहने हैं, सुषमा कुमारी (12), पिंकी कुमारी (18), सुनीता कुमारी (20) और बसन्ती कुमारी (12) के तौर पर की गई है। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पूरी घटना की जांच उप-उपायुक्त सुरेन्द्र वर्मा करेंगे।