♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सीबीआई के संयुक्त निदेशक गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बीस अधिकारी दिन-रात इस मामले को साल्व करने में लगे हुए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पकड़े गए दो आरोपितों में से एक प्रोफेशनल मोबाइल चुराने वाला है। वह बहुत ही चालाक है और जांच एजेंसी को हर बार नई कहानी बताकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सीबीआइ ऑफिसर उसे कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल्कुल साफ हो गया है कि जज को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी। लेकिन इसका षड्यंत्र करने वालों तक जल्द ही सीबीआइ पहुंच जाएगी।