♦Laharnews.com Correspondent♦


गढ़वा/हजारीबाग/बोकारो : झारखंड एसीबी की टीम ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग जिलों से एक-एक यानी तीन रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया।
गढ़वा से मिली खबर के अनुसार पलामू एसीबी की टीम ने जिला समाहरणालय के रेकड़ रूम के बड़ा बाबू रविन्द्र पांडेय को खतियान निकालने के एवज में साढ़े चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
हजारीबाग निगरानी टीम ने सदर अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में कार्य दीपक को 4000 घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार है।

बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के प्रखंड समन्वयक दीपक रजवार को एसीबी की टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।दीपक को एसीबी की टीम लेकर धनबाद चली गई। दीपक की गिरफ्तारी पीएम आवास स्वीकृत कराने के लिए मुखिया हाकिम से रिश्वत लेते चौक बाजार जैनामोड़ में की गई। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम प्रखंड कार्यालय पहुंची और यहां आवश्यक दस्तावेज जब्त करते हुए दीपक को अपने साथ ले गई।







Who's Online : 0