झारखंड की सियासी पार्टियां जातीय जनगणना की मांग पर एकजुट,सीएम के नेतृत्व में गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन

♦Dr BIRENDRA KUMAR MAHTO♦

रांची : सियासत में बहुत कम ऐसा देखने के लिए मिलता है,जब किसी मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष एक हो। झारखंड की सियासी पार्टियां जातीय जनगणना की मांग पर एकजुट हैं। इसी कड़ी में झारखंड की सत्ताधारी पार्टियों से लेकर विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के नेतृत्व में आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें जातीय जनगणना की मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जाति आधारित जनगणना के साथ-साथ जनगणना कालम में सरना धर्म कोड शामिल करने का आग्रह किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, भाकपा (माले) के विधायक विनोद सिंह, भाकपा से पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, माकपा से सुरेश मुंडा, मासस से अरूप चटर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विधायक कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में इस बाबत निर्णय हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *