♦Laharnews.com Correspondent♦
देवघर : झारखंड के देवघर जिले में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पेट्रोलकर्मी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 7 लाख 76 हज़ार की लूट कर ली। सारठ पालोजोरी मुख्य पथ के गोपीबाँध की है। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पेट्रोलकर्मी को रिवाल्वर का भय दिखाया, फिर आंख में मिर्ची पाउडर डाली और रूपये लूटकर फरार हो गये। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
देवघर में पेट्रोलकर्मी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 7.76 लाख की लूट
