♦Laharnews.com Correspondent♦
चाईबासा (झारखंड) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती इलाके में सोमवार को दोनों जिलों की पुलिस से प्रतिबंधित पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान नक्सली पीछे हट गए, लेकिन पुलिस को उग्रवादियों के शिविर से हथियार समेत बड़ी संख्या में अन्य सामग्रियों की बरामदगी हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं उसका दस्ता चाईबासा जिला एवं खूंटी जिला के सीमावर्ती बुढ़ एवं तोमरोंग के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में मौजूद है। इसके बाद चाईबासा जिला पुलिस व खूंटी जिला पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर का संयुक्त अभियान दल गठित किया गया। अभियान के दौरान सोमवार को सुबह बुढ़ एवं तोमरोंग के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को देखकर प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों द्वारा भी फायरिंग की गई। एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने कहा कि सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख घने जंगल एवं पहाडी क्षेत्र का लाभ उठाकर प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी भागने में सफल रहे। फायरिंग बंद होने के बाद सर्च के दौरान एक कार्बाइन रायफल, जिंदा कारतूस, खाली खोखा, 29 मोबाइल फोन, 10 पीठु बैग, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के लेवी मांगने के पर्चे, चंदा रसीद सहित अन्य कागजात बरामद किये गये हैं। इस संदर्भ में गुदड़ी थाना में कांड दर्ज किया गया है।
झारखंड : जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद
