♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : हमले में गंभीर रूप से जख्मी रांची के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का सोमवार की सुबह इलाज के दौरान रिम्स में निधन हो गया। पिछले 23 दिनों से वह रिम्स में भर्ती थे, चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। चिकित्सकों को भी उम्मीद थी कि वह जिंदगी की जंग जीत जाएंगे, लेकिन पिछले तीन दिनों से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी और आज यानी सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।
बैजनाथ महतो के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट किया कि रिम्स में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन की दुखद खबर मिली। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कोकर के तिरिल बस्ती के रहनेवाले बैजनाथ महतो पर बीते 11 सितंबर की देर रात जानलेवा हमला हुआ था। आपसी विवाद में कोकर निवासी आकाश उर्फ बेंगा नामक अपराधी ने बैजनाथ पर जानलेवा हमला किया था। रॉड से उनके सिर पर प्रहार किया। इससे बैजनाथ वहीं गिर गए। पत्रकार को मृत समझकर आकाश वहां से फरार हो गया। बाद में गश्त लगा रही पीसीआर ने उन्हें सड़क किनारे से उठाकर रिम्स में भर्ती कराया। हमले का अरोपी बेंगा को गया के टेकारी इलाके से पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।