♦ Dr Birendra Kumar Mahto♦
रांची : कोरोना से पति की मौत के बाद अब सरकारी व्यवस्था भी पीड़ित पत्नी के जख्म पर नमक छिड़क रहा है और अब आलम यह है कि प्रमाणपत्रों को हासिल करने के लिए मेदिनीनगर सीओ ऑफिस का उसे चक्कर लगाना पड़ रहा है। दरअसल उषा किरण कुमारी के पति सुनील कुमार महतो का कोरोना से निधन हो गया था।
वह सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए मृतक की पत्नी ने अनियोजन प्रमाणपत्र और परिसम्पति प्रमाणपत्र के लिए 8 अगस्त-2021 मेदिनीनगर अंचल अधिकारी (सीओ) के कार्यालय में आवेदन दिया था। लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद अबतक न तो अनियोजन प्रमाणपत्र ही मिला और न ही परिसम्पत्ति प्रमाणपत्र। इस वजह से पत्नी की अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी बाधित है।