भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने हालिया आतंकी गतिविधियों पर पाकिस्तान को सीधे-सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में दखल देने की गलती न करे और वह अपनी हद में रहे। अगर पड़ोसी मुल्क ने अपनी सीमाएं लांघीं तो भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने से पीछे नहीं हटेगा।
अमित शाह ने दक्षिण गोवा के धारबांदोड़ा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ’पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करना इतना आसान नहीं है। नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया।’