सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थिगित की

♦Laharnews.com Correspondent♦

रांची : सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की (वर्ष2021-22) प्रथम सत्र की परीक्षाएं स्थिगित करने का निर्णय लिया है। इसकी आधिकारिक सूचना बोर्ड के वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। दोनों परीक्षाओं की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि हालात के नियंत्रण से बाहर होने की वजह से परीक्षाओं को स्थिगित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बोर्ड की ओर से खेद भी व्यक्त किया गया है। हालांकि विद्यार्थियों में इस जानकारी के बाद खुशी की लहर दौड़ गयी है। अब विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कुछ और समय मिल जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीआईएससीई बोर्ड इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने वाला था। इसके परीक्षण के लिए देशभर के चयनित स्कूलों के विद्यार्थियों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट लिया गया। लेकिन चर्चा यह है कि तकनीकी वजह से ऑनलाइन वाला प्रयोग विफल हो गया। इसके लिए एक एप्प डेवलप किया जा रहा था, जो सफल नहीं हो सका। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा हो जाएगी और संभव है कि परीक्षाएं आफलाइन मोड में हो।
बहरहाल बोर्ड ने इस साल परीक्षा दो सत्र में कराने का फैसला लिया है। इस सत्र की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होनेवाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *