♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : आदिवासी एवं मूलवासी सामाजिक संगठनों के कोर कमेटी की स्थानीय एवं नियोजन नीति के सिलसिले में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ करमा उरांव और संचालन अंतू तिर्की ने की।
बैठक में तय किया गया कि 6 नवम्बर को 11 बजे डीबडीह सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के परिसंवाद में स्थानीय एवं नियोजन नीति की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में मांग की गयी कि राज्य सरकार स्थानीय एवं नियोजन नीति तत्काल परिभाषित करे। झारखंड लोक सेवा आयोग एवं राज्य कर्मचारी सेवा आयोग के माध्यम से विधिवत एवं प्रक्रियावत सीधी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करते हुए अनुबंध पर हो रही नियुक्तियां पर रोक लगाये जाने की मांग की गयी। सरकार से अपील की गई 15 नवम्बर तक स्थानीय एवं नियोजन नीति परिभाषित करे अन्यथा राज्य में बड़ा जन आंदोलन होगा।