जनता दरबार में सुनी गयी फरियाद

लातेहार : लातेहार के उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में अम्बेडकर महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मालती ने अपने समूह के तीन सदस्यों के मौत होने का हवाला देते हुए उनके द्वारा लिये गये ऋण का ब्याज माफ कराने की मांग की। महिला ने सभी महिला सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर उपायुक्त को बताया कि कुछ साल पहले समूह के तीन सदस्यों ने 25000 रूपया ऋण लिया, जिनकी मौत हो गयी। अब बैंक द्वारा मुझे ब्याज समेत 45000 रूपया की मांग की जा रही है। इसपर उपायुक्त ने एलडीएम एवं वरीय बैंक प्रबंधक को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सदर प्रखंड के निन्दिर निवासी हेमंत कुमार सिंह ने नव निर्मित मिट्टी मोरम पथ का राशि भुगतान करने की मांग की। इसपर उपायुक्त ने सदर बीडीओ को जांच कर नियमानुसार राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जनता दरबार में आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन, लम्बित भुगतान आदि विषयों से संबंधित मामले आये। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाईक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *