रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में की जांच कर रही सीबीआई को एक बार फिर कड़ी फटकार लगायी है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा- अगर इतने बड़े केस का ऐसा हश्र होगा तो यह सिस्टम और हिन्दुस्तान के लिए बहुत दुखद होगा। हाईकोर्ट ने सीबीआई से कहा कि वह जांच से संतुष्ट नहीं हैं। आज भी इस मामले में पहले दिन वाली ही स्थिति है। दो आरोपियों के अलावा सीबीआई के पास कुछ भी नहीं है।
कोर्ट ने कहा- जांच से ऐसा लगता है कि वह इस मामले में प्रोफेशनल जांच नहीं कर रही है। हाईकोर्ट की अनुमति के बिना चार्जशीट फाइल कर दी गई। हत्या और साजिश के मामले में चार्जशीट फाइल की गई है, लेकिन सीबीआई को अभी तक यह पता नहीं चल सका कि साजिश में कौन था? किसने साजिश रची और हत्या करने के पीछे क्या कारण था।
केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजीव कुमार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि इस मामले में सही तरीके से जांच होगी। उन्होंने समय देने का आग्रह करते हुए अदालत से अगली प्रगति रिपोर्ट में ठोस जानकारी देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 12 नवंबर को निर्धारित की।