रोम में पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, दुनिया के हालात पर हुई चचा, भारत आने निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद शानदार रही। पीएम मोदी की मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पोप फ्रांसिस से पीएम की ’मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरी रही’ और उन्होंने रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख के साथ कोविड-19 तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें जल्द भारत की यात्रा के लिये आमंत्रित किया। बताते चलें कि मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है। पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी उनके मौजूद थे।
इस मुलाकात के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बैठक को एक ’अद्वितीय अवसर’ बताया क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री और पोप के बीच इससे पहले अंतिम बातचीत जून 2000 में हुई थी, जब दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वेटिकन में पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी। श्रृंगला ने कहा, प्रधानमंत्री और पोप के बीच एकांत में यह भेंट हुई; दोनों नेताओं ने कई सामयिक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें कोविड-19 महामारी, महामारी से आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के मुद्दे शामिल हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत की गर्मजोशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बैठक 20 मिनट के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन लगभग एक घंटे तक चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *