♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : नहाय-खाय के साथ सोमवार को चार दिनों के छठ महापर्व की शुरूआत हुई। छठव्रती मंगलवार को खरना से उपवास शुरू करेंगी। बुधवार को अस्ताचलगामी और बृहस्पतिवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी। इस बीच छठ पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए सोमवार को पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रही। प्रमुख बाजार छठ के सामानों से पटे रहे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने छठ व्रत की खरीदारी की।
चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन सोमवार को व्रती माताओं ने सुबह जलाशयों और घरों में स्नान के बाद कद्दू चावल पकाकर खाया। नहाय-खाय के दौरान कई घरों में छठ गीत गाये गए। बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर रौनक देखते ही बनी। छठ घाटों पर पूरे दिन चहल-पहल रही।