♦Laharnews.com Correspondent♦
लातेहार (झारखंड) : कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों की ओर से घोषित भारत बंद के दौरान माओवादियों ने बरवाडीह बरकाकाना के टोरी रेलखंड पर रिचुघुटा स्टेशन समीप अप और डाउन की दोनों पटरियों को विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस वजह से रेल सेवा बाधित हो चुकी है। कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से आ-जा रही हैं। इस मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 1ः00 बजे माओवादियों के दस्ते ने रिचुघुता के पोल संख्या 206 का 27 नंबर में घटना को अंजाम दिया है।
इन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट
18636 सासाराम-रांची और 08310 जम्मू तवी एक्स. डाइवर्ट
भाया गया-कोडरमा-मुरी होकर चलेगी दोनों ट्रेन।
ट्रेन संख्या 18636 सासाराम – राँची ट्रेन दिनांक 20.11.2021 अपने निर्धारित मार्ग सोन नगर, गढ़वा रोड, टोरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोन नगर, गया, कोडरमा, गोमोह, राजाबेरा, मुरी होकर चलेगी द्य
ट्रेन संख्या 08310 जम्मू तवी – सम्बलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.11.2021 को जम्मू तवी से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग गढ़वा रोड, बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, सोन नगर, गया, कोडरमा, गोमोह, राजाबेरा, मुरी होकर चलेगी।
रद्द की गई ट्रेनें
03364 डिहरी ऑन सोन – बरवाडीह स्पेशल रदद्
03362 बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल