♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : यूजीसी नेट की परीक्षा में आज जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के कई परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से ऑनलाइन परीक्षा दिये बगैर निकल गये । वहां जमकर हो-हंगाम भी हुआ। परीक्षा केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों ने नारेबाजी भी की। इन परीक्षार्थियों ने बताया कि रांची के बीआईटी चौक के पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया था। लेकिन परीक्षा देने के लिए जब भाषा के चुनाव करने की बारी आयी तो सिर्फ अंग्रेजी भाषा का विकल्प ही था। हिन्दी भाषा का विकल्प ही नहीं था। सिस्टम भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। परीक्षा केन्द्र संचालकों पर परीक्षार्थियों ने अशोभनीय व्यवहार बरतने का आरोप लगाया है।