बीएसएफ के हथियारों में सेंध लगाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, कई तस्कर गिरफ्तार, झारखंड एटीएस की पांच राज्यों में छापेमारी

♦HIMANSHU/ BIRENDRA♦
रांची : झारखंड की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने पांच राज्यों में छापेमारी करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हथियारों में सेंध लगाने वाले तस्करों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 तस्करों की गिरफ्तारी की है। आरोप है कि कतिपय बीएसएफ जवानों की मदद से हथियारों की आपूर्ति नक्सलियों और गैंगस्टरों को की जाती थी। झारखंड के आईजी अभियान एवी होमकर और एटीएस के डीएसपी प्रशांत आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पांच राज्यों बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पंजाब के फिरोजपुर की बीएसफ -116 बटालियन का हेड कॉन्स्टेबल कार्तिक बेहरा भी शामिल है। इसके अलावा बिहार के सारण से बीएसएफ-114 बटालियन से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाला अरुण कुमार सिंह, मध्य प्रदेश से कुमार गुरलाल ओचवारे, शिवलाल धवन सिंह चौहान, हिरला गुमान सिंह ओचवारे शामिल हैं। अरुण ही इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। इन तस्करों के पास से 9 हजार कारतूस की बरामदगी की है। इसके अलावा 14 हाई टेक पिस्टल, 21 मैगजीन सहित कई चीजें बरामद की गई हैं। इस पूरे अभियान में अब तक कुल 9 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि इनके नेक्सस का मुख्य केंद्र डच् और महाराष्ट्र को जोड़ने वाला बॉर्डर है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले और एमपी के बुरहानपुर जिले में इनका पूरा सेटअप है। यहां हथियार बनाने की फैक्ट्री भी लगा रखी थी। आरोपी यहां हथियार तैयार कर अपने नेटवर्क के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *