♦Laharnews.com Correspondent♦
गोड्डा (झारखंड) : एसीबी यानी कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की दुमका टीम ने झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा को शुक्रवार को दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि इसके पूर्व एसीबी की टीम ने पथरगामा प्रखंड के नाजिर जयप्रकाश नारायण साह को घूस लेते रंगे हाथों दबोचने की योजना बनायी थी लेकिन नाजिर को इसकी भनक लग गई थी और वह मौके से फरार हो गया था।
बीपीओ की गिरफ्तारी के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार बीपीओ के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत एसीबी से की गयी थी। इसके बाद तय योजना के मुताबिक रिश्वत लेते शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम बीपीओ को अपने साथ दुमका ले गई है।
पथरगामा का बीपीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
