नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में भी दस्तक दे चुका है। केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि की कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है।
कर्नाटक में मिले ओमिक्रॉन के दो मामलों में से एक व्यक्ति साउथ अफ्रीकन नेशनल है जबकि दूसरा व्यक्ति बंगलुरु का ही रहने वाला भारतीय है। अफ्रीकन व्यक्ति दुबई लौट चुका है। भारतीय की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है और ये भी स्पस्ट नहीं है कि उस तक ये संक्रमण कैसे पहुंचा। ये शख्स पेशे से डॉक्टर है।