पटना : बिहार सरकार राज्य में जातीय जनगणना की तैयारी में लगी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को ले किसी भी दिन सर्वदलीय बैठक हो सकती है। बैठक में तय होगा कि जाति आधारित जनगणना कराए जाने का स्वरूप क्या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से तो वह पहले से ही यह कह रहे हैं कि जाति आधारित जनगणना होगी। इसे कराए जाने के स्वरूप को लेकर सभी लोगों की समझ हो जाए। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। जाति आधारित जनगणना कैसे करना है और उसका सिस्टम क्या होगा, इसके लिए हम पूरी तैयारी करवा रहे हैं। सभी की एक राय होगी तो उसका ऐलान कर देंगे। ऐसा करेंगे कि कोई छूट नहीं जाए। बहुत ठीक ढंग से करेंगे। जो तरीका होगा उसके बारे में पूरा काम करना होगा। सभी की सहमति से इसकी तारीख तय होगी।