रांची : झामुमो ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव ईवीएम की बजाय मतपत्रों के जरिये सुनिश्चित करने और राज्य सरकार व मुख्यमंत्री के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को धुर्वा स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरने का नेतृत्व झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री के साहिबगंज यात्रा को रद्द किये जाने की मांग की, ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहिबगंज दौरे और टैब बांटने को आचार संहिता का उल्लंघन बता कर झामुमो ने जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में झामुमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिट्टीपाड़ा उपचुनाव के लिए उपयोग में लाने वाले ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मतदान मतपत्रों के जरिये कराने की मांग की गयी।
झाविमो वोट काटने के लिए लड़ रहा चुनाव : हेमंत सारेन
दूसरी ओर मंगलवार को हेमंत सोरेन ने खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बहुत ही सीनियर नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, पर वह लिट्टीपाड़ा में वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लिट्टीपाड़ा में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से उनकी मोटी डील हुई है।