जेपीएसएसी का फैसला : क्रमवार पास हुए 49 अभ्यर्थी अब फेल करार दिये गये

♦Dr. BIRENDRA KUMAR MAHTO ♦
 रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) की तरफ से अब 7वीं से 10वीं पीटी परीक्षा में क्रमवार पास हुए 49 अभ्यर्थियों को अब फेल कर दिया गया है। आयोग ने माना है कि परीक्षा का परिणाम जारी करने (1 नवंबर) तक 57 अभ्यर्थियों की ओएमआर सीट उन्हें नहीं मिल रही थी। परिणाम जारी करने में देरी किए बिना इनका प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया गया।
इसमें 49 अभ्यर्थियों को कट ऑफ मार्क्स के अंदर रख कर उत्तीर्ण कर दिया था, जबकि 8 को अलग-अलग जायज कारणों के आधार पर फेल किया गया है। रिजल्ट की घोषणा के बाद एक कमेटी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी।
कमेटी ने 9 दिसंबर तक मामले की जांच की । इसमें पाया गया है कि प्रोविजनल आधार पर जिन 49 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है वे सभी फेल हैं। आयोग की तरफ से कहा गया है कि इससे कट-ऑफ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने शनिवार को जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि ये गड़बड़ी तो मात्र नमूना है। ऐसी और कई गड़बड़ियां की गई हैं। इस परीक्षा को रद्द किया जाए।

इस रॉल नंबर के अभ्यर्थियों को किया गया है फेल

52058201, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897 52236898 52236899 52236900 52236901 52236902 52013103, 52031738, 52087981, 52087985, 52117539, 52299082, 52321845, 52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342877, 52342878, 52342879 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *