♦Laharnews.com Desk♦
देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हरदिन ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है।
मुंबई में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 11 नए मरीजों की पहचान हुई। इनमें से 8 मुंबई एयरपोर्ट पर और एक पिंपरी चिंचवड, एक उस्मानाबाद और एक नवी मुंबई में नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बीएमसी ने कहा है कि अब मुंबई में 200 या उससे ज्यादा लोगों की मौजूदगी के साथ किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए पहले से इजाजत लेनी होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों कुल मरीजों संख्या बढ़कर 54 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि यहां लोक नायक अस्पताल में भर्ती ओमीक्रोन संक्रमित 34 मरीजों में से 3 का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। जैन ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की मांग दोहराते हुए कहा कि यह भारत में कोविड के नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है।