♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत राम लखन सिंह यादव कॉलेज के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में क्रिसमस मिलन समारोह का बुधवार को आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ जयकान्त प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचार, प्रकृति प्रेम एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ खालिक अहमद ने भी अपने विचार रखे। बतौर मुख्य अतिथि संत जेवियर के मासकॉम के सहायक प्राध्यापक डॉ फादर जस्टिन तिर्की ने कहा, सभी लोगों को चाहे वह किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के हों, उन्हें मिलजुल कर रहना चाहिए। एक दूसरे को बहुत मानसम्मान देना ही असली क्रिसमस है। उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। मंच का संचालन डॉ मनीष चन्द्र टुडू ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो किरण टोप्पो ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अजीत मुण्डा, डॉ पारूल खलखो, अमर कुमार, डॉ मृदुला प्रसाद, डॉ आसुतोष, डॉ विजय कुमार, छायारानी, डॉ रामकुमार, सरोज कुमारी, डॉ अहिल्या कुमारी, शिखा सिंह, डॉ मुमताज अंसारी, कामिल धान, नीलु कुमारी, सुनील कुमार, डॉ मीना, विकास उरांव, डॉ नैंसी तिर्की छात्र छात्राएं पप्पु कुमार, सोनु, रवि अग्रवाल के साथ सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।