♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड सरकार राज्य की गौशालाओं को मजबूत करने की कवायद कर रही है। रांची गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा-इसकी कड़ी में पूर्व में पशुओं के भरण-पोषण के लिए दिए जाने 9000 की अनुदान राशि को बढ़ाकर अधिकतम 36000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है।
राज्य के 10 गौशाला को जल्द ही दिए जाएंगे रेस्क्यू वाहन
मंत्री ने कहा- राज्य के 10 गौशाला को जल्द ही रेस्क्यू वाहन दिए जाएंगे, जिससे दुर्घटना में घायल पशुओं को उचित इलाज के लिए अस्पताल जल्द से जल्द भेजा जा सकेगा । उन्होंने रांची गौशाला में गाय के रखरखाव सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली। कहा- राज्य के सभी गौशाओं की समस्याओं की जानकारी लेने के लिये जल्द ही राज्य के सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करुँगा।
बकाया राशि का किया जा रहा भुगतान
मंत्री ने कहा – सरकार प्रमंडलीय स्तर पर गौ मुक्तिधाम बनाने जा रही है । उन्होंने कहा कि राज्य के सभी गौशाला के बकाया राशि का भी भुगतान किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि रांची गौशाला को भी 927000 की राशि भुगतान कर दिया गया है । कार्यक्रम में निदेशक पशुपालन शशि प्रकाश झा, गौशाला के अध्यक्ष सह सचिव सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।