♦Laharnews.com ♦
जम्मू: माता वैष्णव देवी मंदिर में शनिवार की सुबह करीब 2.45 बजे मची भगदड़ मंे 12 लोगों की मौत हो गयी है,जबकि 14 लोग जख्मी हैं। पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के चलते हुए भीषण हादसे के लिए प्रत्यक्षदर्शियों और दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोगों ने श्राइन बोर्ड पर ठीकरा फोड़ा है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नए साल के मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी और उसके मिसमैनेजमेंट के चलते यह दुर्घटना हुई। दूसरी ओर श्राइन बोर्ड ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
श्राइन बोर्ड ने कहा कि मौजूद भीड़ को देखते हुए सभी जरूरी उपाय किए गए थे। हर व्यवस्था की गई थी। वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घटना के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी और वह तुरंत मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल रिएक्ट किया था, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवकों के बीच बहस हुई और फिर धक्कामुक्की होने लगी थी। इस दौरान लोग पीछे हटने लगे और फिर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इसी वजह से यह हादसा हुआ है।
माता वैष्णव देवी मंदिर में भगदड़, 12 की मौत, 14 जख्मी
