कोरोना महामारी की तीसरी लहर दे रही है दस्तक, संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी, केन्द्र का राज्यों को निर्देश

♦Laharnews.com Correspondent♦

 देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे रही है। हरदिन तीसरी लहर का खतरा आंकड़ों के बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है। लगभग तीन महीने बाद एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मामले पाए गए हैं। सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर गया है। दो दिन में ही 10 हजार से नए मामले बढ़कर 20 हजार को पार कर गए हैं। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 9,170, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2,716, बंगाल में 4,512 और गुजरात में 1,069 नए मामले सामने आए। झारखंड-बिहार में भी हर दिन कोरोना संक्रमित नये मरीजों के मिलने का सिलसिला हाल के दिनों में तेज है। झारखंड में अब कोरोना बेकाबू होने लगा है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 753 नए केस मिले हैं। इसमें 620 केस मात्र 6 जिले रांची (327), जमशेदपुर (74), कोडरमा (63), धनबाद (61), बोकारो (49) और हजारीबाग (46) से मिले हैं।केंद्र सरकार ने महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *