♦Laharnews.com♦
नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली भी अब कोरोना वायरस के शिकंजे में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ट्विटर पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह घर पर आइसोलेट हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से खुद को आइसोलेट करने और कोविड-19 की जांच कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए। कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं।
बाबुल सुप्रियो अपनी पत्नी और पिता के साथ कोरोना संक्रमित — पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान में टीएमसी के नेता बाबुल सुप्रियो अपनी पत्नी और पिता के साथ कोरोना संक्रमित हो गये हैं। बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।







Who's Online : 0