♦Laharnews.com♦
एसीई ग्रुप की कंपनियों के प्रमोटर और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी मानेजाने वाले बड़े बिल्डर अजय चौधरी के कई ठिकानों पर एकसाथ आयकर विभाग की आज सुबह से छापेमारी चल रही है।
आयकर की टीम मंगलवार सुबह से ही अजय चौधरी के । एसीई ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, आगरा आदि ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है।
बागपत में भी खेकड़ा के महरमपुर गांव में भी सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। यहां अजय चौधरी का फॉर्म हाउस है। नोएडा, आगरा में ग्रुप के मालिक के घर-दफ्तर के अलावा अजय चौधरी के करीबी कुछ कारोबारियों के यहां भी छापेमारी जारी है। जिंसमे कुछ एक्सपोर्टर्स है, कुछ अलग-अलग व्यापारी है, उन सभी के दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है।






Who's Online : 0