♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड के पाकुड़ जिले के आमरापाड़ा में बुधवार सुबह बस और गैस सिलेंडर ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गयी है,जबकि 26 लोग जख्मी हैं। सभी मृतक और जख्मी लोगों की पहचान हो गयी है। मृतकों में सबसे अधिक 6 साहेबगंज के रहने वाले हैं। पाकुड़ जिला प्रशासन ने हादसे में मृतकों और घायलों की विवरणी जारी की है। मरने वालों में एक पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल का भी शामिल है। साहिबगंज जिले के बरहड़वा से बस देवघर जिले के जसीडीह जा रही थी। बस पर 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर पाकुड़ जिले के आमड़ापाड़ा के पास बस और एक गैस सिलेंडर लोड वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। 9 की अस्पताल ले जाने के दौरान और अस्पताल में मौत हो गई।