♦Laharnews.com ♦
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ने बड़ी चूक की है। इस पूरे घटनाक्रम को केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने काफी गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में कांग्रेस पर हमलावर है और पंजाब सरकार के रवैये की आलोचना की है। भाजपा ने इस मामले को साजिश करार दिया है। भाजपा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य सरकार की ओर से हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री के जीवन को खतरे में डाल दिया गया।
पाकिस्तानी सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर पंजाब के फिरोजपुर जिले में बड़ी चूक सामने आई। सड़क मार्ग से रैली में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया। इस वजह से करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर फंसा रहा। नतीजतन प्रधानमंत्री मोदी को कार्यक्रम रद करके दिल्ली लौटना पड़ा।