♦Laharnews.com ♦
पंजाब के फिरोजपुर जिले में पाकिस्तान की सीमा से महज कुछ कलोमीटर पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय अब पूरी तरह से एक्शन मोड है। यह तय है कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होगी। गृह मंत्रालय ने पीएम के काफिले में चूक को लेकर हाई लेवल कमेटी गठित की है। पंजाब के डीजीपी को भी दिल्ली तलब किया जाएगा।
यह तीन सदस्यीय कमेटी लापरवाही की जांच कर गृह मंत्रालय को जल्द रिपोर्ट सौंपेगी। पीएम की सिक्योरिटी में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमेटी सिफारिश करेगी।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार ने की बड़ी चूक, मोदी का कार्यक्रम रद्द
दूसरी ओर पीएम मोदी आज राष्ट्रपति से मिले और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। राष्ट्रपति ने आज पीएम को मुलाकात के लिए बुलाया था। राष्ट्रपति ने पूरी मामले की जानकारी पीएम से ली। इसबीच मामले को बढ़ता देख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चन्नी से आज बातचीत की और कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खबर यह भी आ रही है कि केन्द्र पंजाब के डीजीपी को तलब करने जा रहा है। भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेवार पर कार्रवाई की मांग सरकार से की गयी है। पंजाब में कांग्रेस भी इस मामले पर दोफाड़ हो गयी है।