♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झाररखंड हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण फैलाव के मद्देनजर राज्य सरकार के रवैये पर गहरी नाराजगी जतायी है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा-ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य नहीं है। जब पूरे राज्य में ओमिक्रॉन फैल जाएगा इसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन मशीन की खरीदारी होगी।
जब लोग श्मशान तक पहुंचने लगेंगे तब सरकार जागेगी क्या? सरकार को हर काम के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार क्यों करती है।
कोर्ट को बताया गया कि 29 दिसंबर को मशीन का ऑर्डर कर दिया गया है। मशीन के आने में 45 दिनों का समय लगता है, लेकिन इस माह के अंत तक मशीन आ जाएगी और स्थापित कर दिया जाएगा।
झारखंड हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, पूछा-ओमिक्रॉन फैल जाएगा तब होगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन की खरीदारी






Who's Online : 0