♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर से अब इनकार नहीं किया जा सकता है। इस राज्य में भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज हरदिन मिल रहे हैं। दिनोंदिन मरीजों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालात ऐसे हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई अधिकारी कोरोना वायरस के शिकंजे में आ चुके हैं। संक्रमण की रफ्तार यहां काफी तेज है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित कई पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी तथा कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में संक्रमित की पहचान हुई। इससे एक्टिव केस की संख्या अब 20 हजार को पार कर चुकी है।