♦Laharnews.com♦
आंध्र प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है। वहां की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र और सैलरी दोनों में बढ़ोतरी की है। सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी में 23.29 फीसदी की बढ़ोतरी की है वहीं, रियाटरमेंट ऐज को 60 साल से बढ़ाकर 62 वर्ष वर्ष कर दिया गया है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने एम्प्लॉई एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अलग-अलग प्रतिनिधियों से बात कर यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब प्रदेश के कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का फायदा मिलेगा। इस बैठक में कर्मचारियों के साथ दूसरे मुद्दों पर भी समाधान निकालने के लिए इस साल की 30 जून तक का समय दिया गया। सरकार के निर्णय के बाद वहां के सरकारी कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।