♦Laharnews.com ♦
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के इस बीच कोरोना टेस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लोगों को राहत देने वाली खबर दी गयी है। इसी कड़ी में आईसीएमआर ने कहा है कि हर किसी को कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। ज्यादा जोखिम वाले लोगों को ही कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है। ज्यादा जोखिम का मतलब उन लोगों से है जिनकी उम्र ज्यादा है, या फिर वे किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हों।
बीते 24 घंटे में सामने आए 1,79,723 नए केस
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले की तुलना में इसमें 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी है। आज आए आंकड़ो के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है।