♦Laharnews.com Correspondent♦
कोरोना संक्रमण के दौर में जब विद्याथियों को कॉलेजों में आने पर पाबंदी लगा दी गयी है तब रांची विश्वविद्यालय के संविदा सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज में बुलाकर ऑनलाइन क्लास का आदेश दिया गया है। इसका शिक्षकों ने विरोध किया है और आदेश को मानवीय संवदेना के प्रतिकुल बताया है। इन संविदा शिक्षकों ने कहा- संविदा में काम करने वाले का मानदेय भी बहुत कम होता है । संविदा सहायक प्राध्यापकों को तो घंटी आधारित कर दिया गया है, ऑनलाइन क्लास लेने का तो आदेश जारी किया गया परन्तु इसमें इन्हें कालेज पहुंच कर क्लास लेने को मजबूर किया जा रहा है जबकि पहले भी लॉकडाउन लगा था तो संविदा पर कार्यरत सदस्यों को भी इससे बचाव के लिए राहत दिया गया था । वे घर से ही ऑनलाइन क्लास लेते थे । परन्तु इस बार इन्हें कोई राहत नहीं दिया गया है । ये कालेज जाकर ही ऑनलाइन क्लास लेंगे, जबकि ये काम घर से भी किया जा सकता है । कम पैसों के आलावा इन्हें कालेज आने जाने से खतरा भी बढ़ जाता है । अगर कालेज में इनकी कोई अतिरिक्त कार्य होता तो शायद उचित होता ।
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह किया गया है कि संविदा सहायक प्राध्यापकों को उनके आवास से ही क्लास लेने की अनुमति दी जाए ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
रांची विवि: संविदा सहायक शिक्षकों ने कॉलेज पहुंचकर ऑनलाइन कक्षाएं लेने के आदेश का किया विरोध,कहा-यह काम घर से भी हो सकता है






Who's Online : 0