♦Laharnews.com Correspondent♦
लातेहार: झारखंड एसीबी की कार्रवाई में लातेहार जिले से दो रिश्वतखोर एकसाथ रंगेहाथ पकड़े गये हैं। पकड़े गये रिश्वतखोरों में एक कनीय अभियंता और दूसरा पंचायत सेवक है।
एसीबी की यह कार्रवाई चंदवा थानाक्षेत्र के सरोज नगर में हुई है,जिसमें जेई संतोष कुमार और पंचायत सचिव नन्दकिशोर को 10-10 हजार रुपये रिश्वत लेतेे गिरफ्तार किया गया है।
इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार चंदवा प्रखंड क्षेत्र के बोदा पंचायत में लाभुक रूपक क्रांति द्वारा 15वीं वित्त योजना से करीब ढाई लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कराया गया था,जिसका फाइनल एमबी कराने के लिए पंचायत सेवक नंद किशोर और जेई संतोष कुमार से आग्रह करता रहा, लेकिन पहले काफी टाल-मटोल किया और फिर काम के बदले रिश्वत की दोनों ने मांग की। इस मामले को लेकर रूपक क्रांति ने पलामू एसीबी से संपर्क कर पूरे मामले की लिखित शिकायत की। इसके बाद तय योजना के मुताबिक दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया।